Happy Holi

 दूरियाँ दिल की मिटें, हर कहीं अनुराग हो।
न द्वेष हो, न राग हो,ऐसा यहाँ पर फाग हो।।
*ऋतुराज बसंत के आगमन और प्रकृति के नवश्रृंगार के उपरांत आत्मिक आनंद व विविधता की असीम अनुभूति सहित बहुरंगी सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक रंगों व उमंगो के पावन होलीकोत्सव पर्व की आप सभी को सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं....✍️*
*महा कवि नीरज की कविता....*

🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂

करें जब पाँव खुद नर्तन, समझ लेना कि होली है,
 हिलोरें ले रहा हो मन, समझ लेना कि होली है।

किसी को याद करते ही अगर बजते सुनाई दें...
कहीं घुँघरू कहीं कंगन, समझ लेना कि होली है।

कभी खोलो अचानक, आप अपने घर का दरवाजा...
खड़े देहरी पे हों साजन, समझ लेना कि होली है।

तरसती जिसके हों दीदार तक को आपकी आंखें...
उसे छूने का आये क्षण, समझ लेना कि होली है।

हमारी ज़िन्दगी यूँ तो है 'इक काँटों भरा जंगल'...
अगर लगने लगे मधुबन, समझ लेना कि होली है।

बुलाये जब तुझे वो गीत गा कर ताल पर ढफ की...
जिसे माना किये दुश्मन, समझ लेना कि होली है।

अगर महसूस हो तुमको, कभी जब सांस लो 'नीरज'...
हवाओं में घुला चन्दन, समझ लेना कि होली है।।

*होली की हार्दिक शुभकामनाएं*
🙂🌹🙏🏻

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Secret Mantra For Happiness

Happy Birthday Dear Osho