पानी की एक्सपायरी डेट क्या है।...*


*पानी की एक्सपायरी डेट क्या है।...*
👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼
 *जहां नल में पानी हर दिन आता है।वहीं पानी हर दिन बासी हो जाता है और हर दिन बहा दिया जाता हैं।समाप्ति तिथि 1 दि
 


*जहां दिन में पानी आता है।वहां दिन में पानी खत्म हो जाता है। और डाल दिया जाता है।

 *जहां आठ दिन बाद पानी आता है। वहीं आठ दिन बाद पानी खत्म हो जाता है।*

 *शादी समारोह में अगली बिसलरी का सामना होते ही हाथ में रखी पानी की आधी बोतल खत्म हो जाती है। और उसे फेंक दिया जाता है।*

 *रेगिस्तान में यात्रा करते समय निकटतम पानी तब तक चलता है। जब तक पानी दिखाई न दे*

 *अगले मानसून तक बांध में पानी बरकरार रहेगा*

*यदि सूखे की स्थिति बनती है। तो यह दो से तीन साल तक बनी रहती है।...*

*जहां 50 फीट के बोरवेल से पानी निकाला जाता है। वह जमीन के नीचे सैकड़ों साल पुराना है। यानी सैकड़ों साल पुराना पानी पीने के लिए सुरक्षित है। एक्सपायरी डेट सैकड़ों साल*

 *जहां 400 से 500 फीट पर पानी के बोरवेल से पानी निकाला जाता है।वह हजारों साल तक जमीन के अंदर जमा रहता है। फिर भी चलता रहता है।*

 *कुल मिलाकर पानी की समाप्ति हमारी कमजोर बुद्धि पर तय होती है।...*😢

 *पानी का संयम से उपयोग करें, नहीं तो आपके विचार आपको मार डालेंगे...*

 *जल है तो कल है।कृपया केवल पढ़ें और हटाएं नहीं।  फिर इसे संपर्क में आने वाले सभी रिश्तेदारों दोस्तों और परिवार को भेजें यह एक अत्यावश्यक अनुरोध है।::!!*

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Happy Birthday Dear Osho

Secret Mantra For Happiness