अजीब विज्ञापन

*विदेश में एक समाचार पत्र में बड़ा अजीब सा विज्ञापन प्रकाषित हूआ था:-.!!*
*शीर्षक था." वृद्ध दम्पत्ति चाहिए",,*
*जो हमारे साथ में रहे.!*
*एक वृद्ध दम्पत्ति ने फोन किया,,-*
*हमें जॉब चाहिए.पर काम क्या करना होगा..??*
*वहाँ से आवाज़ आई..*
*हम दोनों,डॉक्टर्स हैं..!*
*हमारी "माँ" तीन महीने पहले चल बसी..!!*
*काम करने के लिए हमारे पास सेवादार हैं..!*
*पर हमें कोई पुछने वाला नहीं है कि,*
*बेटा आज देर से क्यूँ आये..?😰*
*खाना खाया या नहीं..??😰*
*हम काम से घर आएँ तो,कोई प्रेम देकर सहला दे..!!*
*उन वृद्व दंपति की  आँखों में आँसू आ गए..😰😰*
*आदरणीय,,मित्रो..*
*जगत की विडम्बना है कि.जिनके घर में माता-पिता हैं.उनकी कदर नहीं है..!!😔🙇🏻‍♂️🙏🙏*
*और जिनके नहीं हैं,*
*उनको लगता है माता-पिता होते तो कितना अच्छा रहता..!!🙏🤷‍♂️😒*
*याद रखें,,*
*मुफ्त में सिर्फ मां बाप का प्यार मिलता है.उसके बाद हर रिश्ते के लिए कुछ ना कुछ चुकाना पड़ता है..!!*
  *इश समुची सृष्ट्री में "मांता"पिता से बढकर कोइ नही..!!*
  *काश..यह सभी संताने समझ पाती..!!*

  🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Secret Mantra For Happiness

Happy Birthday Dear Osho