परीक्षा पर चर्चा
*माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आज 29 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा की गई, जिसके मुख्य बिंदु इस प्रकार है*
°•○●》 किसी भी प्रकार के प्रेशर को सहन करने की आदत डालें
°•○●》जीवन में कॉम्पिटिशन न हो तो जीवन प्रेरणाहीन बन जाएगा
°•○●》 विकृत स्पर्धा का भाव परिवार में बो दिया जाता है इससे द्वेष भाव उत्पन्न होता है , यह बीज आगे चलकर जहरीला वृक्ष बन जाता है
°•○●》ज्यादा अंक लाने वाला दोस्त प्रेरणा बन सकता है
°•○●》 ईर्ष्या भाव मन में न आए
°•○●》माता-पिता बच्चों को तुलनात्मक कोसते हैं, इससे बचना चाहिए
°•○●》माता-पिता अपनी असफलता पर बच्चों का रिपोर्ट कार्ड ही विजिटिंग कार्ड की तरह उपयोग करते हैं
°•○●》 दोस्त हमसे ज्यादा तेजस्वी हो और उनसे सीखने का प्रयास करना चाहिए
°•●●》 संगीत से पूरे स्कूल का तनाव दूर किया जा सकता है
°•○●》शिक्षक और विद्यार्थी का संबंध परीक्षा तक निरंतर बढ़ता रहे तो परीक्षा में तनाव की नौबत नहीं आएगी
°•○●》 छात्र को लगना चाहिए कि शिक्षक का संबंध विषय से हटकर पारिवारिक भी है
°•○●》 शिक्षक बच्चों के घर जाकर उनकी उपलब्धि बताएं
°•○●》उनके गुणों का विश्लेषण करें
°•○●》 शिक्षक का कार्य जॉब करना नहीं , जिंदगी बदलने का है
°•○●》 बच्चे को उसकी मस्ती से परीक्षा में जाने दे, अनावश्यक प्रयोग माता-पिता ना करें
°•○●》परीक्षा हाल में हंसी मजाक में शुरुआती पल बिताए
°•○●》 हमें परीक्षा हाल में खुद में ही खोया रहना चाहिए
°•○●》 पक्षी की आंख पर ध्यान हो, लक्ष्य या पर ध्यान बना रहे
°•○●》पहले पूरा प्रश्न पत्र पड़े फिर टाइमिंग तय करें
°•○●》 लिखने की आदत बनाए रखें ,50% समय लिखने पर दें
°•○●》 लिखना बड़ी चुनौती होती है
°•○●》लिखने से शार्पनेस आएगी
°•○●》 अपनी लिखी हुई चीज को करेक्ट करें
Comments
Post a Comment