दोस्तों से ज्ञान
*सर रख कर पूछा:*
*"मै कब पूरी होउंगी?"*
*जिंदगी ने हँसकर जवाब दिया:*
*"जो पूरी हो जाये वो तमन्ना ही क्या।"*
*अपनी नेकी छुपाना, आपकी "सोच" का इम्तेहान है..*
_*और दूसरों के गुनाह छुपाना..* *आप के "किरदार"* *का इम्तेहान है......*
[*जाहिर हो जाये, तो वो दर्द कैसा ...*
*ख़ामोशी न जाने, तो हमदर्द कैसा....*
सोचने वाली बात है।
रावण को जलाने से पहले
हुम् खुद उसे बना कर खड़ा करते हैं।
[*ज़िन्दगी जीने के दो उसुल :*
*रहो तो फूलों की तरह...*
और
*बिखरो तो ख़ुशबू की तरह !!*
[ *भारत माता की जय* 🇮🇳
‼️ *ठाकुर बाँकेबिहारी महाराज की जय*‼️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*꧁!! Զเधॆ Զเधॆ !!꧂*
🍁 *जहां जितना मुमकिन न हो उस जगह झुक जाने में कोई बुराई नहीं* 🍁
🌹 *सुप्रभात*
*आपका दिन मंगलमय रहे*
*जय हिंद वन्दे मातरम*
🌹🙏🙏🌹
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴
*😡छल में बेशक बल है लेकिन माफ़ी आज भी हल है 🙏*
*🌹🌹*
*👉
*🌹🌹*
*☝हर मर्ज़ का इलाज नहीं दवाखाने में.!!कुछ दर्द चले जाते है दोस्तो के साथ मुस्कुराने में.!!* 😀
*🌹*
*कोई बड़ा आदमी बन जाता है तो कहते हैं उसकी किस्मत ने साथ दिया, कोई बड़े से छोटा बन जाता है तो कहते हैं उसने लापरवाही की। हक़ीक़त में कुछ बहाने, कुछ डर, कुछ सुस्ती की वजह हो सकती है जिसका सारा इलज़ाम हम किस्मत पर थोप देते हैं। अपनी किस्मत को दोष कभी मत देना, आप इंसान बनकर पैदा हुवे हो, ये किस्मत नही है ताे क्या है? बिना किस्मत पर विश्वास किये, खुद और खुदा में विश्वास रखकर आगे बढ़ते चलो*।
Comments
Post a Comment