कौन है अधिक भाग्यशाली?
*प्रातः वंदन.....*
*तूफ़ान ज्यादा हो तो*
*कश्तियां भी डूब जाती है...*
*और अहम ज्यादा हो तो*
*हस्तिया भी डूब जाती है...*
*हम न नास्तिक है,*
*न आस्तिक,*
*हम तो केवल वास्तविक है !*
🍁☘️🍁☘️🍁☘️🍁☘️
*जो अच्छा लगे उसको ग्रहण करो*
*जो बुरा लगे उसका त्याग करो*
*फिर चाहे वो विचार हो,*
*कर्म हो,मनुष्य हो या धर्म हो.*
*प्रयास ना छोड़ो*
🍁☘️🍁☘️🍁☘️🍁☘️🍁
*अगर आप कामयाब हुए तो*
*दुनिया आपको जान जाएगी*
*अगर नाकामयाब हुए तो*
*दुनिया को आप जान जाएंगे..*
*जीवन बहुत छोटा है,*
*उसे जियो. प्रेम दुर्लभ है,*
*उसे पकड़ कर रखो.*
🍁☘️🍁☘️🍁☘️🍁☘️
*क्रोध बहुत खराब है,*
*उसे दबा कर रखो.*
*भय बहुत भयानक है,*
*उसका सामना करो.*
*स्मृतियां बहुत सुखद हैं,*
*उन्हें संजो कर रखो.*
*अगर आपके पास मन की*
*शांति है तो..समझ लेना*
*आपसे अधिक*
*भाग्यशाली कोई नहीं है.!!*
🍁☘️🍁☘️🍁☘️🍁☘️
*मतलब और गरज़ के रिश्ते*
*कोयले की तरह होते हैं..*
*जब गर्म होते हैं तो छूने वाले को*
*जला देते हैं.. ओर ठंडे होते हैं तब*
*हाथ काले कर देते हैं*
🍁☘🍁☘🍁☘🍁☘🍁
🙏🏽 *सुप्रभात* 🙏🏽
🍁☘🍁☘🍁☘🍁☘🍁
Good morning and have a beautiful day my lovely
friends.Jay shree Krishna.
May God bless you all and
Take care of yourself.
Comments
Post a Comment