सदैव धैर्य रखना*

*सदैव धैर्य रखना*
*कभी निराश न होना*
*तुम्हें जिसने बनाया*
*वो सृष्टि का*
*सबसे बड़ा निर्माता है*
*जरूरत के हिसाब से*
*लोगों का आपस में*
*जुड़े हुए रहना*
*सामान्य प्रवृत्ति है*
*बिना किसी लाभ के*
*जरूरत के बिना भी*
*जो लोगों का ध्यान*
*अच्छे से रखते है वो*
*एक अच्छे व्यक्ति की*
*पहचान होती है*
*समझदारी*
*जवाबदारी*
*वफादारी*
*इन शब्दों का अर्थ*
*समझने वालों का*
*जीवन सार्थक होता है*
*जीवन का सारा खेल*
*समय ही रचता है*
*मनुष्य तो किरदार होता है*
*जीवन का हर दांव*
*जीतने के लिए*
*बल से ज्यादा*
*बुद्धि का उपयोग करें*
*बल लड़ना सिखाता है*
*और बुद्धि जीतना*

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Secret Mantra For Happiness

Happy Birthday Dear Osho