कुछ दवाएं



*कुछ दवाएं लिख रहा हूं आप इनका नियमित रूप से सेवन करें।* 👇👇


*ईमानदारी* - ये टॉनिक आपको अभी से लेना होगा चाहे आप नौकरी करते हों या व्यवसाय हर जगह इसका उपयोग करें आप खुद ही खुश दिखने लगेंगे।

*दयाभाव -* ये टेबलेट आपको तब तब लेनी है जब भी आपकी किसी दुखी व्यक्ति को आपकी जरूरत हो।

*मेहनत* - ये पाउडर आपको अपने शरीर पर हमेशा लगा कर रखना चाहिए खुशी इसकी महक से आपके पास खींची चली आएगी।

*ईश्वर में विश्वास* - सभी रोगों का रामबाण उपाय यकीन मनिए वो सबको खुश ही देखना चाहता है।

 *धैर्य* - ये इंजेक्शन तो आपको लेना ही पड़ेगा, थोड़ा दर्द तो होगा लेकिन असर जादुई होगा।

☀️ये दवाएं किसी मेडिकल स्टोर पर नहीं, आपके आस पास ही मिल जाएंगी। असर न होने पर दोबारा एक हफ्ते बाद मिलें।🌳


नोट__*फीस की आप चिंता न करें वो मैं आपको खुश देखकर वसूल कर लूंगा।*👌




Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Secret Mantra For Happiness

Happy Birthday Dear Osho