Same As Above'*

*एक कलेक्टर साहब बहुत कडक ऑफिसर थे !*

स्टाफ अगर लेट आए
 तो उन्हें बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता था।

नियम ये बना रखा था कि जो भी स्टॉफ मेंबर लेट आएगा तो वह ऑफिस रजिस्टर में अपने लेट आने का कारण भी लिखेगा.....!

एक दिन ऑफिस आने पर जब उन्होंने वो रजिस्टर देखा तो उनका तो दिमाग ही ख़राब हो गया..!

उन्होंने दस स्टाफ मेंबर्स को अपने केबिन में बुलाया.....!

सब मेंबर्स केबिन में लाइन से गर्दन झुका कर खड़े हो गए...!

कलेक्टर साहब की आँखों से अंगारे बरस रहे थे और गुस्से से लाल पीले हो रहे थे...!

इतने में ही ऑफिस का Peon मिठाई का डब्बा लेकर अंदर आया...
और कलेक्टर साहब को वो डिब्बा दे दिया !

कलेक्टर साहब ने फिर मुस्कुराते हुए स्टाफ मेंबर्स को मिठाई बांटी और कड़कती आवाज़ में आदेश दिया "खाओ"।

किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था, पर डर के मारे सबने मिठाई खा ली...!

"बधाई हो बधाई", कलेक्टर साहब चिल्लाए.....!

और कहा....

"आप सब को बताते हुए मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है कि आज ऑफिस में एक साथ दस स्टाफ मेंबर्स की बीवियाँ प्रेग्नेंट है"!

"और इससे भी बड़े आश्चर्य की बात यह है कि सबकी सोनोग्राफी भी आज ही हुई है"!

"बेवकूफो , रजिस्टर पे लिखते समय यह तो देख लिया करो कि ऊपर वाले ने क्या लिखा है....??
बिना देखे *‘Same As Above'* लिख देते हो........ ।

और तो और इससे भी बड़ा आश्चर्य ये है कि इन दस जनों में से दो लेडीज भी हैं जिनकी वाइफ प्रेग्नेंट है !

Comments

Popular posts from this blog

Science of Namaste 🙏

Children And Animals

Dil To Hai Dil”