आज की अमृत कथा*

*आज की अमृत कथा*

*🦚🦜राधा रानी का चिंतन,,,,🦜🦚*

*तीन साधु थे, यात्रा कर रहे थे यमुना किनारे उनमें तीसरा साधु जो था वो बुढा था, वृद्ध था, उसने कहा ''भाई हम इस गाँव के बाहर मन्दिर में आसन लगा के यहां रहेगे'' तुम तो जवान हो, तुम चलेे जाओ। तो दो जवान साधु आगे गये l चलते-चलते संध्या हो गयी दोनों साधुओं ने सोचा अब बरसाना आ रहा है, राधा रानी जी का गाँव, क्या करेंगे ? मांगेगे कहाँ ?*
 
*बोले मांगना कहाँ हम तो राधारानी के मेहमान है l  माता खिलाएगी तो खा लेंगे नहीं तो मन्दिर में आरती के समय कहीं कुछ प्रसाद मिलेगा वो खा के पानी पिलेगें..!*

*साधुओं ने हंसी हंसी में ऐसा कहा, वो साधु पहुंच गये बरसाना और बरसाना में आरती हुई, उस दिन मन्दिर में उत्सव भी हुआ था l*

 *साधु बाबा बोले मांगेगे तो नहीं राधारानी के मेहमान है, ऐसे कह कर साधु सो गये।*

 *रात्रि में 11 बजे राधारानी जी के पुजारी को राधारानी जी ने ऐसा जगाया, राधा रानी बोली ''मेहमान हमारे भूखे हैं, तू सो रहा है।*

*''पुजारी जी ने पूछा मेहमान कौन है ?*
*राधा रानी जी ने कहा वह दो साधु...*
*पुजारी के तो होश-हवास उड़ गये, पुजारी उठे, सोये साधुओं को उठाया तुम, तुम राधारानी के मेहमान हो क्या ?*
*साधु बोले नहीं हम तो ऐसे ही*

*पुजारी बोले नहीं आप बैठो हाथ-पैर धोये पत्तले लायें और अच्छे से अच्छा जो मन्दिर का प्रसाद था, उत्सव का प्रसाद था, जो भी था, लड्डू, रसगुल्ले, खीर बस टनाटन पक्की रसोई जिमाई।*

*वो साधु थोड़ा टहल के बोले, राधा रानी जी हमने तो मज़ाक में कहा था तुमने सचमुच में हमको मेहमान बना लिया माँ, हे राधे मैया...*

*साधु राधारानी का चिन्तन करते-करते सो गये, दोनों साधुओं को एक जैसा सपना आया।*

*सपने में वो 12 साल की राधारानी बोलतीं है...*
*साधु बाबा भोजन तो कर लिया आपने, तृप्त तो हो गये, भूख तो मिट गयी ?*
*भोजन तो अच्छा रहा ?*  
*साधु बोले हाँ*
*भोजन, जल आपको सुखद लगे ?*
*साधु बोले हाँ*
*अब कोई और आवश्यकता है क्या ?*
*साधु बोले नहीं-नहीं मैया*

 *राधारानी बोलीं  देखो वो पुजारी डरा-डरा तुमको भोजन तो कराया लेकिन मेरा पान बीडे का प्रसाद देना भूल गया l  लो ये मैं पान बीडा देती हूँ आपको, ऐसा कहकर उनके सिरहाने पर रखा दिया l*

 *स्वप्नलोक  में पहुंच कर देख रहे हैं के राधारानी जी सिरहाने पर पान बीडा रख रही है ऐसे ही उनकी आँख खुल गई।*

*🌹देखा तो सचमुच में पान बीड़ा*
 *सिरहाने पर है दोनों साधुओं के!🌹*

*विशेष,,देवी देवताओं का ध्यान, चिंतन मनन एवं भक्ति व्यर्थ नहीं जाती है l देवतागण स्वभाव से दयालू,परोपकारी एवं सरल ह्रदय के स्वामी होते हैं l अतः वे अपने भक्तों का ध्यान रखते हैं..!!*

   *🙏🏾🙏🏽🙏🏿जय जय श्री राधे*🙏🙏🏼🙏🏻

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Happy Birthday Dear Osho

Secret Mantra For Happiness