माता-पिता

माता-पिता
किसी ने पूछा कि दुनियाँ में सबसे मुश्किल काम क्या है?
बड़ा कठिन सवाल है बहुत विचार कर वह मुस्कराया और फिर कुछ सोचकर कहा मेरी नजर में दुनियाँ का सबसे मुश्किल काम है!
अपनी आँखों के सामने माता-पिता को बूढ़ा होते हुए देखना!
ये वो समय होता है जब हम कुदरत के इस लिखे को टाल नहीं पाते!
माता पिता के वो खूबसूरत से चेहरे जब झुर्रियों से भर जाते हैं तो दिल भर आता है!
उंगली पकड़कर चलाने वाले जब खुद चल नहीं पाते तो दिल भर आता है!
सहारा देने वाले जब खुद सहारे की तलाश में घूमते हैं तो दिल भर आता है!
रास्ता दिखाने वालों को जब अपने ही रास्ते वीरान नजर आते हैं तो दिल भर आता है!
हंसकर बोलने वाले जब खामोश रहने लगते हैं तो दिल भर आता है!
अपने बच्चों की नजर उतारने वालों की जब नजरें धुंधला जाती हैं तो दिल भर आता है!
अगर ईश्वर मुझे कुछ मांगने के लिए कहें तो मैं ये मांगू!
हे ईश्वर किसी के भी माता पिता को कमजोर, बीमार, लाचार न करना, उनकी जितनी भी जिंदगी है वो सेहतमंद रहें!

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

Secret Mantra For Happiness

Happy Birthday Dear Osho