सद विचार

अरमान सिर्फ उतने ही अच्छे हैं!*

*जिनमें.*

*स्वाभिमान गिरवी रखने की*

*ज़रूरत ना पड़े!!!*

  

यूरोप का एक देश है नार्वे ....

वहां कभी जाईयेगा तो यह सीन आम तौर पर पाईयेगा..

एक रेस्तरां है ..


उसके कैश काउंटर पर एक महिला आती है और कहती है -"5 Coffee, 1 Suspension"..फिर वह पांच कॉफी के पैसे देती है और चार कप कॉफी ले जाती है ...


थोड़ी देर बाद ....


एक और आदमी आता है ,कहता है- "4 Lnch , 2 Suspension" ! वह चार Lunch का भुगतान करता है

और दो Lunch packets ले जाता है...


फिर एक और आता है ...आर्डर देता है - "10 Coffee , 6 Suspension" !! वह दस के लिए भुगतान करता है,

चार कॉफी ले जाता है...


थोड़ी देर बाद....

एक बूढ़ा आदमी जर्जर कपड़ों में काउंटर पर आकर पूछता है-

"Any Suspended Coffee ??"


काउंटर-गर्ल मौजूद कहती है- "Yes !!"और एक कप गर्म कॉफी उसको दे देती है ...

कुछ देर बाद वैसे ही एक और दाढ़ी वाला आदमी अंदर आता है,पूछता है-

"Any Suspended Lunch ??"


तो काउंटर पर मौजूद व्यक्ति गर्म खाने का एक पार्सल और

पानी की एक बोतल उसको दे देता है ...


और यह क्रम ...एक ग्रुप द्वारा अधिक पेमेंट करने का और

दूसरे ग्रुप द्वारा बिना पेमेंट खान-पान ले जाने का दिन भर चलता रहता है ....


यानि ...अपनी "पहचान" न कराते हुए और किसी के चेहरे को "जाने बिना" भी अज्ञात गरीब जरूरतमंद की मदद करना...

यह है नार्वे नागरिकों की परंपरा !!!


...और एक अपना देश है जहाँ 'एक दर्जन' लोग किसी मरीज को 'एक केला' देते हुए बड़ी बेशर्मी से ऐसे फ़ोटो खिंचवाते हैं, जैसे दुनिया के सबसे बड़े दानवीर वही हैं।

साभार



*अरमान सिर्फ उतने ही अच्छे हैं!*


*जिनमें.*


*स्वाभिमान गिरवी रखने की*

*ज़रूरत ना पड़े!!!*

  

        🙏सूप्रभात 💐

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

❤Love your Heart❤

Happy Birthday Dear Osho