एक अद्भुत कहानी



*🔥होनी🔥*
☀️☀️✍️
एक गरीब आदमी बड़ी मेहनत से एक - एक रूपया जोड़ कर मकान बनवाता है. 

उस मकान को बनवाने के लिए वह पिछले 20 वर्षों से एक - एक पैसा बचत करता है ताकि उसका परिवार छोटे से झोपड़े से निकलकर पक्के मकान में सुखी से रह सके.

आखिरकार एक दिन मकान बन कर तैयार हो जाता है. तत्पश्चात पंडित से पूछ कर गृह प्रवेश के लिए शुभ तिथि निश्चित की जाती है. 

लेकिन गृहप्रवेश के 2 दिन पहले ही भूकंप आता है और उसका मकान पूरी तरह ध्वस्त हो जाता है. 

ओह बेचारे के साथ बहुत बुरा हुआ, कितनी मुश्किल से एक - एक पैसा जोड़कर मकान बनवाया था. इसी प्रकार लोग आपस में तरह तरह की बातें कर रहे थे. 

वह आदमी वहां पहुंचता है और झोले से मिठाई निकाल कर सबको बांटने लगता है. यह देखकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं. 

तभी उसका एक मित्र उससे कहता है, कहीं तुम पागल तो नहीं हो गए हो !! घर गिर गया, तुम्हारी जीवन भर की कमाई बर्बाद हो गई और तुम खुश होकर मिठाई बांट रहे हो !?

वह आदमी मुस्कुराते हुए कहता है, तुम इस घटना का सिर्फ नकारात्मक पक्ष देख रहे हो इसलिए इसका सकारात्मक पक्ष तुम्हें दिखाई नहीं दे रहा है. ये तो बहुत अच्छा हुआ कि मकान आज ही गिर गया.

 वरना तुम्हीं सोचो अगर यह मकान 2 दिनों के बाद गिरता तो मैं मेरी पत्नी और बच्चे सभी मारे जा सकते थे !! तब कितना बड़ा नुकसान होता !? तो जो होता है वह अच्छे के लिए ही होता है। 

*यदि वह व्यक्ति नकारात्मक दृष्टिकोण से सोचता तो शायद वह Depression का शिकार हो जाता. लेकिन केवल एक सोच के फर्क ने उसके दुःख को परिवर्तित कर दिया. ईश्वर जो भी करता है, अच्छा ही करता है।*
☀️☀️✍️
*भाग्य से अधिक कभी किसी को मिल नहीं सकता। भाग्य कोई किसी का छीन नहीं सकता।*
*होनी को कोई टाल नहीं सकता, होनी हो कर रहती है।*                                                                              *🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩*

Comments

Popular posts from this blog

Dil To Hai Dil”

❤Love your Heart❤

Happy Birthday Dear Osho