Nice Lines with Wonderful Message
दोस्तों
एक जिम्मेदार *पति* डॉक्टर के पास गया और कहा कि डॉक्टर साहब मेरी बीबी बहरी हो गयी है, मैं कमरे से आवाज़ लगाते रहता हूँ पर वो सुन नहीं पाती है ..!!
डॉक्टर – आप उन्हें यहाँ ले आइये !
पति : नहीं डॉक्टर साहब,
मै उससे बहुत प्यार करता हूं और इस बारे में उसे कुछ भी नहीं बताना चाहता, आप कोई दवा दे दीजिये, जिसे मैं उसे बिना कुछ कहे खिला दू…
डॉक्टर : ठीक है, पहले आप एक टेस्ट कीजिये …
आप 40 फ़ीट दूर से पूछिये – HOW ARE YOU…
यदि वो नहीं सुन पाये तो फिर 30 फ़ीट दूर से पूछिये…
फिर भी नहीं सुन पाये तो 20 फ़ीट …. फिर 10 फ़ीट…
तब आप आ के मुझसे मिलियेगा, उस हिसाब से मैं उनके लिए दवाईयां प्रिस्क्राइब करूँगा..!!
पति खुश हो कर रात को घर में जाता है, बीबी किचन में खाना बना रही होती है…
पति 40 फ़ीट से पूछता है…
मैडम, आज खाने में क्या बना रही हो ????
बीबी जवाब नहीं देती…
30 फ़ीट से, स्वीटी आज खाने में क्या बना है ????
कोई जवाब नही मिलता….
20 फ़ीट से, देवी जी, आज खाने में क्या बना है ????
नो रिस्पॉन्स…
10 फ़ीट से, सुनिये जी, आज खाने में क्या है ????
फिर भी कोई जवाब नहीं तो पति एकदम से पीछे नज़दीक आकर
उससे पूछता है…..
आज खाने में क्या है ?????
तब बेचारी पलट कर कहती है…….
*5 बार तो बता चुकी हूँ ….*
“आलू के पराठे बनाये हैं..!!”
अब पति सदमें में है🙄😂
अक्सर समस्या होती हमारे साथ है और हम ढूँढते दूसरे में हैं ।☺
कोई जरूरी तो नहीं कि हर बार
शरीर की जांच में हीमोग्लोबिन, कैल्शियम, विटामिन या अन्य
मिनरल्स ही घटते हों
कभी व्यक्तित्व की भी रिपोर्ट
करवा कर देखनी चाहिए,
क्या पता
दया, करुणा, मानवता, दोस्ती
या इंसानियत भी घट रही हो ..
धन्यवाद
Comments
Post a Comment