Think... Think... Think..
Good Night
*हमारा नुकसान कब शुरू हुआ था ?*
*आओ आंखें खोल कर देखें 🙏👇🏻*
*1. हमारा नुकसान उस समय से शुरू हुआ था जब हरित क्रांति के नाम पर देश में रासायनिक खेती की शुरूआत हुई और हमारा पौष्टिक वर्धक, शुद्ध भोजन विष युक्त कर दिया है!*
*2. हमारा नुकसान उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन देश में जर्सी गाय लायी गई और भारतीय स्वदेशी गाय का अमृत रूपी दूध छोड़कर जर्सी गाय का विषैला दूध पीना शुरु किया था!*
*3. हमारा नुकसान उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन भारतीयों ने दूध, दही,मक्खन, घी आदि छोड़कर शराब पीना शुरू किया था!*
*4. हमारा नुकसान उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन देश वासियों ने गन्ने का रस या नींबु पानी छोड़कर पेप्सी, कोका कोला पीना शुरु किया था जिसमें 12 तरह के कैमिकल होते हैं और जो कैंसर, टीबी, हृदय घात का कारण बनते हैं!*
*5. हमारा नुकसान उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन देश वासियों ने घानी का शुद्ध देशी तेल खाना छोड़ दिया था और रिफाइंड आयल खाना शुरू किया था जो रिफाइंड ऑयल हृदय घात, आदि का कारण बन रहा है!*
*6. हमारा नुकसान उस दिन शुरू हुआ जिस दिन देश में 84 हजार नकली दवाओं का व्यापार शुरु हुआ और नकली दवाओं से लोग मर रहे हैं! असली आयुर्वेद को बिल्कुल भुला दिया गया है!*
*7. हमारा नुकसान उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन देश वासियों ने अपने स्वदेशी भोजन 56 तरह के पकवान छोड़कर पीजा, बर्गर, जंक फूड खाना शुरू किया था जो अनेक बीमारियों का कारण बन रहा है!*
*8. हमारा नुकसान उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन पुरातन भारतीय जीवन शैली को छोड़कर विदेशी जीवन शैली शुरू की थी!*
*9. हमारा नुकसान उस दिन शुरू हुआ था जिस दिन देश का अधिकतर युवा / युवतियां जीने की आजादी के नाम पर स्वेच्छाचारी बनना शुरू कर दिया था!*
*10. हमारा नुकसान तब शुरू हुवा, जब ना हमने अपनी संस्कृति को खुद जाना और ना ही अपने बच्चों को उसका ज्ञान दिया,*
*हमारे आदर्श हमारे संत व महापुरुष नही बल्कि संस्कारहीन फ़िल्म अभिनेता हो गए!*
भारत की समृद्धि शाली, पवित्र भूमि का पतन का प्रारम्भ ही बलि प्रथा, निरीह पशुओं की हत्या और मांसाहार से हुआ।
घी, दूध की नदियाँ जहां बहती थी वहां मूक पशुओं के रक्त के प्रवाह से हम बर्बादी की तरफ चले गए ।
Kind Regards
Comments
Post a Comment