थोडा हँस लें और सोचिए......

*आओ थोडा हँस लें*
सोचिए......

यदि प्रधानमन्त्री मोदी जी कह दें कि :

_शौचालय जाने के बाद हाथ साबुन से धोना आवश्यक है ।_

तो कुछ नेताओं की प्रतिक्रिया इस प्रकार हो सकती है ।👇

*केजरीवाल-* 😠
मोदी ने साबुन कम्पनियों से रुपये लिये हैं जी ! हम दिल्ली में अलग साबुन नीति लागू करेंगे 

*राहुल गाँधी-* 😤
मोदीजी गरीबों का साबुन खर्च करवाना चाहते हैं ! देखो भैय्या इधर हाथ तुम धोओगे उधर पैसा अदानी के खाते में चला जाएगा 

*ओवैसी-* 👹
मैं हाथ साबुन से नहीं धोऊँगा। कोई जबरदस्ती है क्या, ऐसा संविधान में तो कहीं नहीं लिखा है, कि शौच के बाद हाथ धोयें। मोडी मेरे गर्दन पर चाकू भी रखोगे तब भी नहीं धोऊंगा मैं हाथ!

*मायावती-* 😁
यह मनुवादी व्यवस्था है, इसका हम विरोध करते हैं। पिछड़ों को छूट मिलना चाहिए केवल हफ्ते में एक बार हाथ साबुन से धोने के लिए !

*दीदी*
ये सोब भाजपा वालों की साज़िश है,  यहां तो सोब पोत्थर से ही रोगड़ेगा 

*कपिल सिब्बल-* 😏
अरे, शौचालय मेरा , शौच मेरी ,  हाथ मेरा , मैं क्यों धोऊँ ?

*टोंटिचोर-* 😧
मेरे होते हुए पीडीए वालों को यूपी में हाथ धोने की कोई जरूरत नहीं है यह भाजपा का साबुन है! हम सपाई जब सत्ता में आएंगे तब अपना साबुन लाएंगे! 

*गिरिराज-*😌 
जो मान्यवर साबुन से हाथ नहीं धोना चाहते हैं वे पाकिस्तान चले जायें !

*लालू 😟*
ई जे है से कोनो आर एस एस का चाल है हम ई मोदिया को हटाने के लिए *साबुन हटाओ भाजपा भगाओ* का महारैला करेंगे! 

और आखिर में

*मुकेश अंबानी-*😎
"स्वस्थ राष्ट्र के स्नान की शुरुआत , जिओ साबुन के साथ ।"
'एक साबुन पर 500 MB 4 जी जियो डाटा फ्री।'

😄🤓😍😄😄

Comments

Popular posts from this blog

❤Love your Heart❤

Secret Mantra For Happiness

The Story of Four Trees